PM Modi Greater Noida Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा दौरे के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था, SPG ने संभाली सुरक्षा

PM Modi Greater Noida Visit: ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था SPG द्वारा संभाली जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा दौरे के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी का ग्रेटर नोएडा का 10वां दौरा
  • सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा एसपीजी के हाथ
  • सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे पीएम

PM Modi Greater Noida Visit: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में बुधवार, 11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी 1 घंटे 50 मिनट के लिए इस कार्यक्रम में रहंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। न केवल पीएम मोदी बल्कि उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर, SPG और एटीएस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में उनका ये 10वां दौरा है। पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारी न केवल गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारी बल्कि दिल्ली और लखनऊ के अधिकारी भी जुटे हैं। पीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है।

हेलीकॉप्टर लैंडिंग का हुआ ट्रायल

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को पीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को दिल्ली के करीब 12 बजे एक हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा पहुंचा और लैंडिंग का ट्रायल किया गया। इतना ही नहीं, आज यानी मंगलवार 10 सितंबर को भी वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और लैंडिंग का ट्रायल करेंगे। पुलिस ने हेलीपैड की भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।

End Of Feed