Greater Noida में आवारा कुत्तों का खौफ! कुत्ते ने महिला को काटकर किया घायल

ग्रेटर नोएडा में एक आवारा कुत्ते ने एक महिला पर पीछे से हमला किया और उसके पैर में काटकर उसे घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस कुत्ते ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है।

आवारा कुत्ते ने महिला को काटा (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां कुत्तों के काटने के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ताजा मामला बीटा टू सेक्टर से सामने आया है। जहां एक कुत्ते ने महिला को काटकर घायल कर दिया। महिला अपने छोटे बच्चे के साथ जा रही थी, तभी कुत्ते ने पीछे से उसपर हमला किया। कुत्ते के हमले का वीडियो एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर रोष

यह घटना रविवार शाम की है। जहां बीटा 2 सेक्टर के 9th क्रॉस स्ट्रीट के पास एक मकान में रहने वाली महिला कविता पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। रविवार को कविता अपने बच्चों के साथ बाजार से घर वापस आ रही थी। तभी कुत्ता अचानक पीछे से आता है और महिला पर हमला कर देता है। कुत्ता कविता के पैर में काटकर उसे जख्मी कर देता है। इस घटना से बच्ची और उसकी मां दोनों पूरी तरह सहम जाते हैं। वहीं इस घटना के बाद सेक्टर के लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर काफी रोष है।

प्राधिकरण में कई बार हुई शिकायत

इस घटना को लेकर बीटा सेक्टर के निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि पूरे सेक्टर में कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि एक कुत्ता पागल हो चुका है, उसी कुत्ते ने हमारे पड़ोस में रहने वाली कविता को निशाना बनाया गया है। हरेंद्र भाटी ने बताया कि इस कुत्ते ने पहले भी कई लोगों को पर हमला कर उन्हें घायल किया है। इस कुत्ते को लेकर प्राधिकर में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन फिर भी इन आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं गया है।

End Of Feed