ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसायटी के पार्क में महिला पर किया हमला; बाल-बाल बची जान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक दिखा है। एक सोसायटी के पार्क में एक महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

सांकेतिक फोटो।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक दिखा है। बुधवार शाम को जब एक महिला सोसायटी के पार्क में टहल रही थी, तब अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला को घेर लिया और उसे काटने लगे। महिला ने जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकारा और अपनी जान बचाने के लिए कुत्तों को भगाने की कोशिश की।

किसी तरह बचाई जान

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्ते महिला पर हमला कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने दुपट्टे से किसी तरह कुत्ते को भगा रही है।

सोसायटी में बढ़ी दहशत

इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अब पार्क में जाने से डर रहे हैं। सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें और आवारा कुत्तों को पकड़वाएं।

End Of Feed