ग्रेटर नोएडा में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही तो ये है Helpline, जगमगा उठेंगी राहें
अगर आपके शहर में कहीं पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है, स्ट्रीट लाइट खराब है, स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है या खंबा गिर गया है तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर शिकायत करने के बाद आपकी समस्या का तुरंत समाधान होगा। आप चाहें तो व्हाट्सएप करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइट हेल्पलाइन नंबर
शहरों की पहचान उसके इंफ्रास्ट्रक्चर और सुख-सुविधाओं से होती है। शानदार गड्ढ़ा मुक्त सड़कें, ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें, 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा के साथ ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट किसी शहर को मूर्त रूप देते हैं। अगर शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा हो तो फिर उसकी तुलना गांव से होने लगती है। अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कोई समस्या है तो अथॉरिटी ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
ग्रेटर नोएडा एक अत्याधुनिक शहर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों के साथ ही देशभर के अन्य स्थानों से आने वाले लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा सपनों का शहर है। यहां की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें और चौड़ी सड़कें अद्भुत अनुभव देती हैं। ऊंची बिल्डिंगों की हाई लाइफ के बीच सड़क पर अंधेरे का राज न रहे, इसके लिए स्ट्रीट लाइट्स भी लगी हैं। कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलने पर परेशानी हो सकती है, लेकिन इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) ने Helplineनंबर जारी किया है।
ये भी पढ़ें - एक घर ने रोकी दिल्ली से देहरादून तक की रफ्तार, Expressway के बीच में दीवार बनकर खड़ा ये मकान
स्ट्रीट लाइट्स से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने Helpline नंबर 1800 8332 314 जारी किया है। स्ट्रीट लाइट्स खराब है, स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही, स्ट्रीट लाइट का खंबा गिर गया है, स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है, जैसे विषयों पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अथॉरिटी ने व्हाट्सएप नंबर 7982300721 भी जारी किया है।
Helpline नंबर और Whatsapp से मिलने वाली शिकायतों को नोएडा प्राधिकरण प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Ghaziabad Crime: जांच में फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, महिला गिरफ्तार

गोरखपुर में Bird Flu का खौफ, मृत बाघिन में संक्रमण की पुष्टि, एक हफ्ते के लिए बंद चिड़ियाघर

ग्रेटर नोएडा में CBI ने शुरू की बिल्डर और बैंक के गठजोड़ की जांच, अथॉरिटी से मांगे चार Builder Projects के डॉक्यूमेंट

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast: दिल्ली-नोएडा में बारिश के बाद सुहावना हआ मौसम, बिहार में लू का अलर्ट जारी

Noida: सोच समझकर करें सोशल मीडिया का उपयोग, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited