सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच धुआंधार फायरिंग, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

Greater Noida News: पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और शासन द्वारा चिन्हित माफिया कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। इनकी पहचान बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी और सत्येंद्र के रूप में हुई है।

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश दनकौर में पुलिस पर फायरिंग करते हुए बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए थे।

इन बदमाशों को गौतमबुद्ध नगर की स्वाट टीम व ईकोटेक-1 थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा के जिंदा कारतूस और एक इनोवा कार बरामद की गई है। पुलिस ने बताया, इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।

बैरिकेड तोड़कर हुए थे फरार

End Of Feed