सुपरटेक ईको विलेज-2 में हालात सामान्य होने में लगेगा समय, अब भी पानी पीने लायक नहीं

नोएडा एक्सटेंशन की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी के कारण बिगड़े हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं। अब भी दर्जनों बच्चे या तो अस्पतालों में भर्ती हैं या घर पर ही उनका उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार का इलाज चल रहा है। फैसिलिटी मैनेजर के अनुसार अब भी सोसाइटी का पानी पीने लायक नहीं है।

Eco village 2 water issues.

सुपरटेक ईको विलेज 2 में हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी में हालात सामान्य होने में अब भी समय लगेगा। 2 सितंबर को अचानक दर्जनों बच्चे बीमार पड़ने लगे और देखते ही देखते यह आंकड़ा 200, 500 और फिर 1000 के करीब पहुंच गया। अब भी कई बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। आज भी कई लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत हो रही है, लेकिन वह घर पर रहकर ही इलाज करवा रहे हैं। आज 8 दिन बाद भी सोसाइटी के लोग बाहर से पानी मंगवाकर पी रहे हैं।
सोसाइटी के लोग बार-बार मैंटेनेंस कंपनी YG Estate से पूछ रहे हैं कि कब वह सोसाइटी से मिल रहा पानी पी सकते हैं। इस पर मैंटेनेंस कंपनी के पास कोई जवाब नहीं है। हालांकि, फैसिलिटी मैनेजर ने सोसाइटी के ग्रुप में बताया है कि अभी पानी पीने लायक नहीं है। सोसाइटी के लोगों के पूछने पर उनका कहना है कि जैसा ही साफ-सफाई का काम पूरा हो जाएगा वह बता देंगे। साफ-सफाई और डिसइंपेक्शन के काम के लिए उन्होंने 7 दिन का समय मांगा है।
इधर सोसाइटी के लोगों का गुस्सा बढ़ता देख नीतीश अरोड़ा ने रविवार को सोसाइटी का दौरा किया। सोसाइटी के लोगों के साथ मीटिंग में उन्होंने माना कि उनकी तरफ से गड़बड़ी हुई है और पानी में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया (Coliform) पाया गया है। उन्होंने बताया कि उनका एक अंडरग्राउंड वाटर रिजर्वेयर सोसाइटी में मौजूद सेप्टिक टैंक के बहुत करीब है, जिसके कारण संभव है कि सेप्टिक टैंक का रिसाव पीने के पानी में हुआ होगा। बताया गया कि सेप्टिक टैंक के पास मौजूद रिजर्वेयर को तुरंत प्रभाव से बंद किया जा रहा है।
इधर सोसाइटी के लोगों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष (गौतमबुद्ध नगर) सुधीर भाटी के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरों को देखते हुए डीएम कम समय के लिए ही सोसाइटी के लोगों से मिल पाए। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि वह 11 सितंबर के बाद सोसाइटी का दौरा करेंगे। सोसाइटी के लोगों ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया और सभी रिपोर्ट के साथ अस्पतालों में भर्ती और इलाज करवा चुके लोगों के डिस्चार्ज समरी भी दिखाई। डीएम ने ADM के नेतृत्व में जांच कमेटी बिठाने का आश्वासन दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited