Greater Noida Authority: बड़ी अपडेट! डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए कंपनी का चयन, देना होगा इतना पैसा

Garbage Collection In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कचरा कलेक्शन के लिए दिशा में सार्थक पहल की है। प्राधिकरण ने अपने 95 सेक्टरों और 124 गांवों में डोर डू डोर कचरा कलेक्शन के लिए एक निजी कंपनी का सलेक्शन किया है। इसके साथ ही प्राधिकरण की ओर से चयनित कंपनी कमर्शियल प्रतिष्ठानों से भी कचरा कलेक्शन का काम करेगी।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर के साथ-साथ गांवों में घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए किया गया कंपनी का चयन (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शहर के 95 सेक्टरों और 124 गावों में कचरा कलेक्शन होगा डोर टू डोर
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया है निजी कंपनी का चयन
  • इस सुविधा से शहर के साथ-साथ प्राधिकरण के गांवों को मिलेगा लाभ

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक निजी कंपनी का चयन कर लिया है। लोगों को दरवाजे से कचरा निपटान के लिए प्रति माह निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ग्रेटर नोएडा में शहरी इलाके के साथ-साथ 124 गांवों में भी घर-घर कचरा उठाने की सुविधा शुरू की जाएगी। इस पहल से यहां के रहने वाले लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही शहर को साफ रखने में भी मदद मिलेगी।

बता दें कि, इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कई महीनों से जुटा हुआ था। कंपनी का चयन न होने से योजना लागू नहीं हो पर रही थी। फिलहाल एक निजी कंपनी का चयन कर लिया गया है जो कचरा कलेक्शन का काम करेगी।

कमर्शियल प्रतिष्ठानों को देने होंगे इतने पैसेग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कमर्शियल प्रतिष्ठानों से कूड़ा निपटान के लिए सात हजार रुपये प्रति माह तक चार्ज लिया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर नजर रखते हुए कचरा संग्रह और प्रसंस्करण सहित अपशिष्ट प्रबंधन को केंद्रीकृत करने के उद्देश्य से एक निजी एजेंसी का चयन किया है। प्राधिकरण ने अपने अंतर्गत आने वाले 95 सेक्टरों और 124 गांवों में कचरे के डोर टू डोर संग्रह के लिए निजी कंपनी का सलेक्शन किया है।

जानिए कितना देना होगा शुल्कजानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा के कुछ विकसित क्षेत्रों में ही घरों से कचरा एकत्र करने का काम होता है। शहर से प्रतिदिन 250-350 टन ठोस अपशिष्ट कूड़ा निकलता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आवासीय कॉलोनियों में कूड़ा उठाने के लिए मासिक शुल्क 80-170 रुपये निर्धारित किया गया है। औद्योगिक श्रेणी में 100 से 2,000 तक शुल्क देना होगा। गांवों के लिए शुल्क बाद में तय किया जाएगा। बता दें कि, वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए गाड़ी नहीं आती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited