Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में इस बार देखने को मिलेंगे ये शानदार कॉन्सेप्ट, चौक जाएंगे इन्हें देखकर आप

Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हो देश में गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला कई मामलों में इस बार खास होने वाला है। 18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्‍सपो में इस बाद इलेक्ट्रिक वाहनों और नई टेक्नोलॉजी की धूम रहेगी। यहां पर कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस होंगी, जो देश का भविष्‍य बनेंगी।

Noida Auto Expo 2023

ऑटो एक्‍सपो 2023

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहनों और नई टेक्नोलॉजी की रहेगी धूम
  • बुधवार से शुरू हो गया गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला
  • दिखेंगी टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Auto Expo 2023: देश में गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से शुरू हो चुका है। 18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्‍सपो 2023 में आम दर्शकों को 14 जनवरी से एंट्री मिलेगी। यह ऑटो एक्‍सपो ग्रेटर नोएडा में हर दो साल में एक बार होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह इस बार तीन साल बाद हो रहा है। इस बार के ऑटो एक्‍सपो को बेहद खास माना जा रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर। इस बार ईवी कारों के साथ ऑटो एक्‍सपो में नई टेक्नोलॉजी की धूम रहेगी। यहां पर कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया जाएगा, जो भविष्‍य में देश की सड़कों पर फर्राटा मारते नजर आएंगी। आइये जानते हैं इस बार के ऑटो एक्सपो के खास आकर्षण?

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रहेगी धूम

इस ऑटो एक्‍सपो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम रहेगी। इस एक्‍सपो में आने वाले लोगों को बहुत सारी टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा कमर्शियल्स में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इस एक्‍सपो में लॉन्‍च किया जाएगा। यहां पर हर बजट रेंज में, हर वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी देखने को मिल जाएगी। एक्‍सपो में इन वाहनों को देख कर ही आप समझ जाएंगे कि आने वाले समय में सड़क पर किस तरह के इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे।

मिक्स बास्केट भी गाड़ियां भी खूब दिखेंगी

इस ऑटो एक्‍सपो में ईवी गाड़ियों के साथ मिक्स बास्केट वाली गाड़ियां भी खूब दिखेंगी। मतलब ऐसे वाहन, जो ईवी के साथ-साथ पेट्रोल इंजन में भी मिलेंगे। जैसे मारुती अपने थ्री डोर जिम्नी मॉडल का फाइव डोर वर्जन लेकर आ रही है। उसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इसके अलावा एमजी मोटर्स भी एक कॉम्पैक्ट साइज की ईवी के अलावा कई अन्‍य ईवी को लॉन्‍च करेगा। इसी तरह हुंडई भी दो इलेक्ट्रिक और टोयोटा एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आ रहा है। टाटा भी इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुकी अपनी छोटी एक्सयूवी पंच का भी इलेक्ट्रिक वर्जन यहां लॉन्‍च करेगा।

पहली बार आएगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

इस ऑटो एक्सपो में बस कंपनी अशोक लीलैंड पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक बस Switch EiV22 पेश कर रहा है। यह देश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस होगी। इस बस को यहां लॉन्‍च करने के बाद इसी साल मुंबई के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में शामिल किया जाएगा। यह बस एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किमी तक चल सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited