ग्रेटर नोएडा मेट्रो की टिकट अब टिकट वेंडिंग मशीन से भी निकलेंगे

ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए आपको लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इन स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गई है। यात्री वेडिंग मशीन से भी अपने गंतव्य के लिए आसानी से टिकट ले सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा मेट्रो की टिकट अब टिकट वेंडिंग मशीन से भी निकलेंगे

Greater Noida News: मेट्रो स्टेशनों पर टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए वेडिंग मशीन लगाई जा रही हैं। ताकि यात्री मशीन के माध्यम से टिकट लेकर लंबी कतारों में लगने से बच सकें और समय की बर्बादी के बिना यात्रा कर सकें। अब ग्रेनो मेट्रो स्टेशन पर भी टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एक्वा लाइन पर चल रही नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के 21 स्टेशनों पर 88 मशीनें लगाई जाएंगी। अब यात्री बिना लंबी लाइन में लगे आसानी से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 51 पर 15, परी चौक पर 8 और नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन 8 टिकट वेंडिंग मशीन पहले से लगी हुई है। लेकिन अब अन्य स्टेशनों पर भी ये सुविधा दी जाएगी। बता दें कि वेंडिंग मशीन लगने से टिकट काउंटर बंद नहीं होंगे। टिकट काउंटर पर भी पहले की तरह टिकट मिलती रहेगी। मशीन लगाने का फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

ग्रेनो मेट्रो के 21 स्टेशनों पर लगी टिकट मशीन

मंगलवार को ग्रेनो के 21 स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन का शुभारंभ एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम द्वारा किया गया। अब सभी स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन होने से यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

End Of Feed