Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
ग्रेटर-नोएडा में अगले कुछ दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव में बदलाव किया गया है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वीआईपी आवाजाही के कारण 10 से 14 दिसंबर तक कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा।
सांकेतिक फोटो
Noida Traffic Diversion: ग्रेटर नोएडा में बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 कार्यक्रम का आयोजन 11 से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा। इस चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगभग 100 देशों के 1,000 से अधिक ब्रांड भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 10 से 14 दिसंबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए 14 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
आज 11 बजे नितिन गड़करी करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को 11 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यातायात पुलिस उपायुक्त लखन सिंह यादव ने बताया कि, "नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्सपो सेंटर के पास कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा।" उन्होंने बताया कि मंत्री की यात्रा के दौरान डीएनडी फ्लाईवे से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक्सपो सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए वीआईपी आवाजाही के कारण बुधवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहेगा।
आज इन रास्तों यातायात प्रतिबंधित
- चिल्ला बॉर्डर से नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर पर बाएं मुड़ना होगा। जिसके बाद उन्हें सेक्टर 15, सेक्टर 16, सेक्टर 18 आदि की ओर जाना होगा।
- डीएनडी फ्लाईवे से डीएनडी फ्लाईवे लूप और नोएडा एक्सप्रेसवे की जाने वाले वाहनों को सीधे सेक्टर 16, रजनीगंधा चौक और फिर डीएससी रोड जाना होगा।
- यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से आगरा से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल प्लाजा के पास रोककर उन्हें साबौता अंडरपास से होकर जहांगीरपुर की ओर भेजा जाएगा।
- परी चौक से आने वाले यातायात को सूरजपुर से होते हुए फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर भेज दिया जाएगा।
- इस दौरान किसी भी तरह की मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7065100100 पर संपर्क किया जा सकता है।
14 दिसंबर तक इन रास्तों डायवर्जन
- चिल्ला रेड लाइट से नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इन्हें सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर जाना होगा। इस रूट के वाहन डीएससी मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेंगे।
- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को रजनीगंधा चौक सैक्टर 16 की ओर भेजा जाएगा। इस रूट के वाहन एमपी-1 मार्ग और डीएससी मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
- कालिंदी कुंज बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को डायवर्ट करके महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर भेजा जाएगा। ये वाहन एमपी-03 मार्ग व डीएससी मार्ग से होते हुए आगे जा सकेंगे। सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे से होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करके सेक्टर 44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर भेजा जायेगा। इन वाहनों को डबल सर्विस रोड से होते हुए डीएससी मार्ग से आगे जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
गाजियाबाद में नई टाउनशिप पर नए साल में शुरू होगा काम, DPR के लिए तीन कंपनियां आईं आगे
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
MP: निमाड़ के संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की उम्र में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited