Greater Noida: पुराने वाहन अब इस तारीख से होंगे जब्त, गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस लेगी एक्शन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Gautam Budh Nagar Traffic Police: गौतमबुद्धनगर में एक फरवरी से पुराने वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर की जाएगी। जब्त की गई गाड़ियों को स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा। यह नियम पहले से लागू है। इस पर कार्रवाई अब नए सिरे से की जाएगी।

Greater Noida News

गौतमबुद्धनगर की ट्रैफिक पुलिस शहर के 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को 1 फरवरी से करेगी जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • स्क्रैप पॉलिसी के तहत होगी कार्रवाई
  • परिवहन विभाग ने नियम में लोगों के दिलचस्पी नहीं दिखाने पर लिया निर्णय
  • जब्त किए गए वाहनों को स्क्रैप सेंटर में रखा जाएगा

Greater Noida News: स्क्रैप पॉलिसी के तहत अब गौतमबुद्धनगर में भी परिवहन विभाग सख्ती बरतने की तैयारी में है। गौतमबुद्धगर में 1 फरवरी से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप करने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व में एनजीटी के आदेश पर परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया था। अब इन वाहनों को पकड़ने के बाद जब्त कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी स्क्रैप पॉलिसी में शहर के लोगों के दिलचस्पी न दिखाने के बाद परिवहन विभाग ने ये सख्ती बरतने का फैसला किया है।

बता दें कि, परिवहन विभाग की ओर से अभी तक जिले में 119612 ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया है, अब इन्हें जब्त करने का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए 6 टीमों का गठन किया है। एआरटीओ सियाराम वर्मा के अनुसार, नियम के मुताबिक सभी पुरानी गाड़ियों के मालिकों को नोटिस दो महीने पहले ही भेज दिया गया है। ऐसे वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत छूट या फिर परिवहन विभाग से एनओसी प्राप्त कर दूसरे राज्यों में जाने की छूट भी दी गई है।

जब्त करने का चलेगा विशेष अभियानजिन लोगों को नोटिस भेजा गया था, उन लोगों ने इसमें किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद अब इनकी गाड़ियों को जब्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। जिले में जिन पुराने वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी उनके नंबरों की सीरीज यूपी16 से यूपी16 जेड से शुरू होगी। जब्त किए गए वाहनों को डंपिंग पार्क में रखने का प्लान है। इनके लिए स्क्रैप सेंटर फरवरी में ही शुरू होगा।

ये लोग ले सकते हैं वाहन की एनओसीएआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया है कि, बीएस 1 और 2 के साथ ही यूरो 1 और 2 मॉडल्स को एनओसी नहीं जारी की जाएगी। उन्होंने बताया है कि, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 1,13,190 और डीजल वाहनों की संख्या 6,422 है। ये सभी गाड़ियां 1993 और उसके बाद के सालों में रजिस्टर की गई हैं। इन्हें छोड़कर बाकि गाड़ियों के लिए लोग एनओसी के लिए विभाग में अप्लाई कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited