ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से मुक्ति दिलाने का एक और प्रयास, 8 जगहों पर लगेंगे Traffic Signals

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को रोज लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहां सड़कों पर छुट्टी के दिन भी दिनभर जाम की समस्या रहती है। कई जगह गोल चक्कर बंद करके यूटर्न बनाए गए हैं, लेकिन जाम से मुक्ति नहीं मिली। अब 8 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स लगाने की तैयारी है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग रोज जाम से जूझ रहे हैं

मुख्य बातें
  • जाम से निजात दिलाने के लिए लिया गया फैसला
  • नोएडा एक्सटेंशन में अभी किसी गोलचक्कर पर सिग्नल नहीं
  • नए कट और यूटर्न के विकल्प भी तलाशे जाएंगे

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लोग लंबे समय से जाम से जूझ रहे हैं। यहां के लोग लगभग रोज ही जाम की समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से शासन और प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। www.timesnowhindi.com में हम भी लगातार यहां की समस्याओं को उठाते रहते हैं। हाल ही में हमने अपने खबर में नोएडा के गोल्फ कोर्स गोल चक्कर (Noida Golf Course Roundabout ) की तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गोल चक्करों पर भी रेड लाइट (Traffic Signals) लगाकर ट्रैफिक जाम से मुक्ति का रास्ता सुझाया था। (ऐसे मिलेगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम के झाम से मुक्ति) आखिर अब शासन और प्रशासन ने इस ओर कदम उठाया है। अब नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) के गोल चक्करों पर ट्रैफिक सिग्नल्स लगाकर यहां के निवासियों और यहां से गुजरने वालों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलायी जाएगी।

दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk), इटेड़ा चौक (Itehra Chowk) और एक मूर्ति गोल चक्कर (Ek Murti Chowk) जैसे कुल 8 प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल्स लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की मदद से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने उन स्थानों को चिह्नित कर लिया है और प्राधिकरण ने भी अब इन गोल चक्करों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

गोल चक्करों पर लगने वाले सिग्नल्स का खर्चा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से किया जाएगा। इसके अलावा पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई अन्य जगहों पर नए कट और यू-टर्न का विकल्प भी तलाशा जा रहा है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गोल चक्करों पर अी ट्रैफिक सिग्नल्स की व्यवस्था नहीं, जबकि नोएडा में यह व्यवस्था अच्छे से काम कर रही है।

End Of Feed