Greater Noida News: गौतम बुद्ध नगर में 17 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन महिला दारोगा के नाम भी लिस्ट में शामिल

गौतम बुद्ध नगर में 17 सब-इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें तीन महिला दारोगा का भी तबादला किया गया है। महिला दारोगा को बीटा-दो कोतवाली, नॉलेज पार्क थाने और कासना कोतवाली भेजा गया है।

Greater Noida News: गौतम बुद्ध नगर में 17 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन महिला दारोगा के नाम भी लिस्ट में शामिल

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस के जोन तृतीय में 17 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। तबादले की इस लिस्ट में 3 महिला दारोगा के नाम भी शामिल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (जोन-तृतीय) साद मियां खान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि सभी उप-निरीक्षकों को रबूपुरा, कासना, जेवर, दादरी, बीटा-2 और नॉलेज पार्क थाने में जिम्मेदारी दी गई है।

इन लोगों के नाम हैं लिस्ट

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि उपनिरीक्षक लाल सिंह का ट्रांसफर रबूपुरा कोतवाली किया गया है, मनोज चौधरी को कासना कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। संजय सिंह को कासना थाने में ट्रांसफर किया गया है, उनकी पोस्टिंग पहले जेवर कोतवाली में थी। इसके अलावा सुनील यादव को दनकौर कोतवाली भेजा गया है।

महिला दारोगा का ट्रांसफर

उन्होंने बताया कि 17 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले में तीन महिला दारोगा का भी नाम शामिल है, इनमें महिला उपनिरीक्षक उर्वशी को बीटा-दो कोतवाली भेजा गया है। शिवानी का तबादला नॉलेज पार्क थाने में किया गया है और अलका चौधरी को कासना कोतवाली भेजा गया है। इसी तरह कुल 17 उप-निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited