Greater Noida में बन रहा है वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर, विरोध में उतरे लोग, दो व्यक्तियों ने किया आत्मदाह का प्रयास
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कासना पुलिया के पास वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। प्रदर्शनकारियों में से दो लोगों ने मौके खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
ग्रेटर नोएडा में बन रहे वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर बनाया जा रहा है। लेकिन यहां कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही बीटा-दो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इन लोगों को हटाया गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में व अन्य धाराओं के तहत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर के विरोध में 2 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस ने बताया कि ये मामला मंगलवार शाम का है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कासना पुलिया के पास अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र यानी वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मिल्क लच्छी गांव के निवासी अक्षित शर्मा और बुलंदशहर जिले के ककोड़ निवासी हिमांशु वशिष्ट अपने कुछ साथियों संग निर्माण स्थल पहुंचे और काम रुकवाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें - Patna News: पटना में अपराधियों का तांडव, मुखिया के पति को मारी गोली; पुलिस जांच में जुटी
सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। तभी अक्षित और हिमांशु ने कथित तौर पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीटा-दो पुलिस थाने की टीम ने इन लोगों को वहां से हटाया। सिंह ने कहा कि आत्मदाह का प्रयास करने वाले दोनों (अक्षित और हिमांशु) की उक्त स्थान पर न तो कोई जमीन है और न ही ये आसपास की सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, 9 डिग्री तक लुढ़का पारा
Delhi NCR में सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
यूपी में शीतलहर छुड़ाएगी कंपकंपी, अगले तीन दिन अलर्ट जारी, आज इन जिलों में दिखेगा Cold Wave असर
'पत्नी-रिश्तेदार करते थे शोषण', 24 पन्ने का सुसाइड नोट; बेंगलुरु के इंजीनियर ने बताया जीना दूभर कर दिया था
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited