Greater Noida: निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो लोगों की मौत, मामला दर्ज

गौतमबुद्ध नगर में दो अलग-अलग निर्माणाधीन इमारतों से एक ही दिन गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला नोएडा सेक्टर 20 का तो दूसरा रविवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है-

निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां अलग-अलग घटनाओं में निर्माणाधीन इमारतों से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहला मामला रविवार को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की है. जहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक श्रमिक नीचे जा गिरा। पुलिस ने बताया कि तक की पहचान निरंजन (40) के रूप में हुई है। दूसरी घटना रविवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है जहां एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय राजस्थान के झुंझुनू जिले का निवासी दिनेश (40) नीचे गिर गया।

दो अलग-अलग बिल्डिंग से गिरकर 2 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना रविवार को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की है, जहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक श्रमिक नीचे जा गिरा। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान निरंजन (40) के रूप में हुई है।

End Of Feed