Greater Noida Building Collapse: ग्रेटर नोएडा में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, 3 बच्चों की मौत
Greater Noida Building Collapse: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बिल्डिंग की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 5 बच्चे घायल हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा में गिरी बिल्डिंग
मुख्य बातें
- खोदना गांव में बन रहा था सगीर नाम के शख्स का मकान
- निर्माणाधीन मकान के पास ही परिवार के कुछ बच्चे खेल रहे थे
- अचानक दीवार गिरने से 8 बच्चे आए दीवार की चपेट में
Greater Noida Building Collapse: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खोदना गांव में एक निर्माणाधीन मकान की अचानक से दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आठ मासूम बच्चे आ गए। जिसमें से तीन की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: बिहार के मधुबनी में गिरा पुल, 9 दिन के अंदर पांचवां ब्रिज हुआ धाराशाही
पांच का इलाज जारी
दीवार गिरते ही वहां मौजूद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई, लोगों ने खुद ही रेस्क्यू कर दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और दादरी के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीन मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया ,जबकि पांच बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और रेस क्यों कार्य शुरू करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीन बच्चों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार खोदना गांव में सगीर नाम के शख्स का मकान निर्माणाधीन तीन मासूम बच्चों आहद 4 वर्ष, आदिल 8 वर्ष और अलफ़िदा 2 वर्ष की मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited