ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चारमूर्ति पर बनेगा अंडरपास, जानिए कब शुरू होगी खोदाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही गौर सिटी चौक पर अंडरपास (Gaur City Chowk Underpass ) का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके निर्माण से समय के साथ फ्यूल की भी बचत होगी।

गौर सिटी परियोजना

Gaur City Chowk Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी चौक अंडरपास परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। अब रूट डायवर्जन का चार्ट तैयार होगा और अंडरपास का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए तीन जगह एफओबी बनाने का सुझाव दिया है। वेस्ट में तीन स्थानों पर लोगों ने प्राधिकरण को ग्रेनी एफओबी बनाने का सुझाव दिया है। हालांकि, प्राधिकरण इसको लेकर विचार कर रहा है। ये एफओबी गौर सिटी, शाहबेरी और ऐस सिटी हनुमान मंदिर के पास बनेंगे। इनके बनने से पैदल यात्रियों को भी राहत मिलेगी। इसको लेकर बीते दिनों नफोवा के सदस्यों ने प्राधिकरण पहुंचकर धरना-प्रर्दशन भी किया था। इसके बाद इस सुझाव पर प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है।

जाम की समस्या होगी खत्म

जाम की समस्या न हो, इसके लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों तरफ दो यूटर्न बनाने का प्लान है। क्योंकि अभी गौर सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं। इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौर सिटी और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से ग्रेटर नोएडा, अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और ईधन दोनों की ही बचत होगी। इसके निर्माण में करीब दो साल लगने का अनुमान है।

समय और फ्यूल दोनों की बचत

कंपनी ने अंडरपास निर्माण से पहले वहां पर आईजीएल लाइन, पेड़, फुटपाथ समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपी है। यहां अंडरपास बनाने का सुझाव दिया। यह अंडरपास चौराहे पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। यानी प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और ईंधन दोनों की ही बचत होगी। इसके निर्माण में करीब दो साल लगने का अनुमान है।

End Of Feed