न्यू ईयर पार्टी में दूसरों की बीवियों के साथ लेने लगे सेल्फी! विवाद के बाद हाथापाई, VIDEO वायरल
Greater Noida News: पार्टी में नाच-गाने के बीच एकदम से हो-हल्ला होने लगा था। शुरुआत में लोग समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ। फिर जब गाना बंद हुआ और बहस होने लगी तब बाकी लोगों को समझ आया कि विवाद पराई औरतों के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ है।
ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में न्यू ईयर पार्टी के दौरान जब खलल पड़ा तो इस कदर धक्का-मुक्की हुई थी।
Greater Noida News: तड़कड़े-भड़कते गानों और चमचमाती लाइट्स के बीच नए साल की पार्टी चल रही थी, तभी सर्द माहौल एकदम से गर्मा गया। दरअसल, कुछ लोगों ने वहां पर दूसरों की बीवियों के साथ सेल्फी लेनी चाही, जिसके बाद बहस हाथा-पाई और मार-पीट तक जा पहुंची। मामले में कुछ लोग जख्मी हुए, जबकि दो गिरफ्तार किए गए। संबंधित खबरें
यह पूरा माजरा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है। गौर सिटी में फर्स्ट एवेन्यू सोसायटी के अंदर नए साल की पार्टी चल रही थी तभी दो ग्रुप्स के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने सोसायटी की महिलाओं के साथ जबरन सेल्फी लेनी चाही थी। इस बीच, महिलाओं के पतियों की आरोपियों के साथ गर्मा-गर्म बहस भी हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने दो पुरुषों को बुरी तरह घसीटा और पीटा। संबंधित खबरें
सोसायटी में रहने वाले अजित कुमार का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी और दोस्त की पत्नी के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेनी चाही थी। उन्होंने इस बात जब आपत्ति जताई तो वे उन्हें और उनके दोस्त रितेश को मारने-पीटने लगे। अफसरों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया या कि इस दौरान सोसायटी के कुछ लोगों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच-बचाव की कोशिश की थी, पर वे जख्मी हो गए।संबंधित खबरें
पुलिस ने इस केस में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की धरपकड़ के लिए तलाश फिलहाल जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि चार लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जबकि मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited