Uphoria 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक उत्सव में छात्रों ने बिखेरी अद्भुत प्रतिभा

Uphoria 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट के उद्घाटन दिवस का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नालायक का मनमोहक प्रदर्शन रहा, जिनके बैंड की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों ने इस उत्सव का एक अलग ही माहौल तैयार कर दिया।

बेनेट यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक उत्सव में छात्रों ने बिखेरी अद्भुत प्रतिभा

Uphoria 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी के जीवंत कल्चरल फेस्ट यूफोरिया 2024 की शुरूआत 15 मार्च को हुई। इस तीन दिवसीय समारोह में क्रिएटिविटी और उत्सव का जादू छाया रहेगा। फेस्ट की थीम बैंड बाजा बारात है। यह उत्सव छात्रों के लिए कला और उनकी अभिव्यक्ति के क्षेत्र में एक रोमांचक यात्रा का वादा करता है। इस समारोह में अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दिखाने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूसरे क्षेत्रों से भी छात्र पहुंचे हैं।

बेनेट यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट

बेनेट यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट के उद्घाटन दिवस का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नालायक का मनमोहक प्रदर्शन रहा, जिनके बैंड की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों ने इस उत्सव का एक अलग ही माहौल तैयार कर दिया। 23 मार्च को रिलीज होने वाले इनकी अगली प्ले एल्बम 'जॉलीपॉप' की झलक भी इन्होंने यहां दिखाई। इनकी संगीत की धुनों पर छात्र थिकरते दिखे।

Prom Night

छात्रों ने जमकर किया इंजॉय

यह उत्सव प्रोम नाइट के साथ शाम तक जारी रहा, जहां अपने बेहतरीन परिधानों से सजे छात्रों ने कोमल धुनों की पृष्ठभूमि में नृत्य किया। 'तुम से ही' की पुरानी यादों से लेकर 'परफेक्ट' के स्वप्निल आकर्षण तक, यह उत्सव दोस्ती और सौहार्द के स्थायी बंधन का एक प्रमाण रही।
End Of Feed