Greater Noida News: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अधिकारियों के साथ झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति घायल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में इटेहदा गांव में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पथराव किया, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए। वहीं अधिकारियों के साथ झड़प में एक ग्रामीण घायल हुआ है।

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अनधिकृत कब्जेदारों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बिसरख थाना क्षेत्र के इटेहड़ा गांव में पुलिस के साथ पहुंचे ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के अधिकारियों के साथ झड़प में एक ग्रामीण भी घायल हो गया। अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने उन पर पथराव भी किया।

अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर हमला

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने कहा कि जीएनआईडीए की टीम के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस टीम थी, जो अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए इटेहदा गांव गई थी। जीएनआईडीए अधिकारियों ने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वालों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया और अधिकारियों पर पथराव किया। कठेरिया ने आगे बताया कि इस संबंध में आरोपी मेनपाल और अन्य की ओर से भी शिकायत मिली है। सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल नोएडा-2) मामले की जांच कर रहे हैं। गांव में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और आगे की कार्यवाही जारी है। जीएनआईडीए ने कहा कि उसने लगभग 15 साल पहले गांव में जमीन, विशेष रूप से खसरा संख्या 435 का अधिग्रहण किया था।

पुलिस ने कहा कि अधिकांश किसानों को मुआवजा मिल चुका है, जबकि जिन किसानों को नहीं मिला है उनका मुआवजा जिला प्रशासन के पास जमा हो चुका है। इसमें कहा गया है कि पूर्व नोटिस के बावजूद, कुछ अनधिकृत कब्जेदारों ने 1.68 हेक्टेयर भूमि के कुछ हिस्सों पर दुकानों का निर्माण जारी रखा। जीएनआईडीए ने बताया कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 3 की एक टीम सुरक्षा कर्मियों और पुलिस के साथ अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने के लिए उक्त स्थल पर पहुंची।

End Of Feed