Greater Noida News: कल तक जमा करा दें पानी का बकाया बिल, 31 मार्च के बाद बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के निवासी अपना पानी का बकाया बिल कल तक जमा करा दे। बकाया बिल जमा कराने की आखिर तारीख 31 मार्च है, जिसके बाद इन लोगों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

Water Connection

पानी का बकाया बिल जमा कराने की आखिरी तारीख कल

तस्वीर साभार : भाषा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के निवासियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत पानी का बकाया बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये का बिल बकाया है।

मार्च में बिल जमा करने पर मिलेगी छूट

उन्होंने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ को मंजूरी की गई थी, जिसकी अवधि एक जनवरी से 31 मार्च है। अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत जनवरी में बकाया जमा कराने वालों को 40 फीसदी छूट देने का प्रावधान है, वहीं फरवरी में 30 और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट दिए मिलेगी।

34 करोड़ रुपये का बिल बकाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. ने कहा, ‘‘ अभी भी पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है, इनका बकाया बिल 34 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने बताया कि बकाया बिल जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited