Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डेडलाइन क्यों बढ़ी और कितना हुआ काम, जानिए पूरी डिटेल्स

Noida International Airport: जेवर में बन रहे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अपने तय समय सीमा पर चालू नहीं हो पाएगा। इसकी समय सीमा बढ़ गई है, जो अप्रैल, 2025 तक निर्धारित की गई है। ऐसा क्यों हुआ है और इसके पीछे सटीक कारण क्या है। साथ ही अब तक कितना काम हुआ है। जानें।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • पहले चरण का काम सितंबर, 2024 तक पूरा होना था।
  • नई समयसीमा के तहत अप्रैल, 2025 तक पूरा होगा काम।
  • कंपनी को प्रतिदिन 10 लाख रुपये देना होगा जुर्माना।

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इसके लिए अब लोगों को अप्रैल 2025 तक का इंतजार करना होगा, बढ़ी हुई समय सीमा के मुताबिक, अप्रैल, 2025 के मध्य तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो सकता है। फिलहाल उम्मीद थी कि सितंबर, 2024 के अंत तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया और इसकी तय समय सीमा आगे बढ़ गई। आइए जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समय सीमा आगे क्यों बढ़ी और अब तक यहां कितना काम हो चुका है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समय सीमा क्यों बढ़ी?

जानकारी के मुताबिक, निर्माण काम में देरी के चलते एयरपोर्ट की समय सीमा आगे बढ़ी है। निर्माण कार्य को एक मुख्य वजह बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि टर्मिनल भवन के निर्माण का काम धीरे-धीरे चल रहा है, जिस वजह से यह देरी हुई है। बताया गया कि निर्धारित समय के अनुसार काम बहुत पीछे चल रहा है। साथ ही कच्चे माल की कमी को भी एक वजह बताया जा रहा है।

समय सीमा में बढ़ोतरी पर कंपनी ने क्या कहा?

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) ने कहा है कि एयरपोर्ट के शुरू होने में अभी और सात महीने का वक्त लग सकता है, जिसे देखते हुए अब अप्रैल, 2025 तक ही उड़ान संभव लग रहा है। यापल का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके निर्माण में आने वाले कुछ सप्ताह काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। कंपनी ने बताया कि रनवे, टर्मिनल भवन और नियंत्रण टावर का काम काफी आगे बढ़ चुका है।

End Of Feed