ग्रेटर नोएडाः हाईराइज सोसायटी में टूटा लिफ्ट का तार, नीचे गिरने के बाद बुजुर्ग महिला की गई जान, हंगामा

Greater Noida Latest News in Hindi: वैसे, ग्रेनो की हाईराइज सोसायटी में लिफ्ट से जुड़े हादसे का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Greater Noida Latest News in Hindi: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसे में लिफ्ट गिरने से एक महिला की जान चली गई। यह पूरा मामला सेक्टर-137 की पारस टीएरा सोसायटी का है, जहां लिफ्ट में आई गड़बड़ के चलते 70 साल की बुजुर्ग महिला पहले चोटिल हुई थीं। इलाज के लिए आनन-फानन जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया।

संबंधित खबरें

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि यह घटना तब हुई जब वह आठवें माले से लिफ्ट से जा रही थीं। वह इस दौरान अकेली थीं और तभी लिफ्ट का तार टूट गया था। महिला इसके बाद बेहोश हो गईं। वहां जब लिफ्ट गिरने की सूचना हुई तो लोग उन्हें फौरन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हालांकि, ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और सवाल उठाया कि क्या गारंटी है कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी?

संबंधित खबरें

वैसे, ग्रेनो की हाईराइज सोसायटी में लिफ्ट से जुड़े हादसे का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं। कुछ माह पहले अल्फा-2 में गोल्फ गार्डनिया सोसायटीमें परिवार के आठ लोग (दो बुजुर्ग, दो बच्चे एक दंपति और दो युवक) लिफ्ट में लगभग डेढ़ घंटे तक फंसे रहे थे, जबकि इससे पहले दूसरे टावर की लिफ्ट से नीचे आते वक्त कुछ बच्चे फंसने की खबर आई थी। ऐसा बताया गया था कि लिफ्ट तब तीसरे माले पर अटक गई थी और उन बच्चों को तब निकालने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed