टोलकर्मी का बाल खींच कुर्सी से गिराकर पीटा, ग्रेटर नोएडा में 'लेडी दंबग' की क्रूरता का Viral Video

greater noida toll plaza viral video: ग्रेटर नोएडा के एक टोल प्‍लाजा पर टोल मांगने से कार सवार महिला और पुरुष नाराज हो गए, इसके बाद महिला ने बेरीकेड तोड़ दिया और कार आगे निकालने के लिए कहने लगी।

ग्रेटर नोएडा के एक टोल प्लाजा पर लेडी टोलकर्मी के साथ मारपीट की गई

ग्रेटर नोएडा के एक टोल प्लाजा पर लेडी टोलकर्मी के साथ मारपीट की गई, बताते हैं कि उसकी गलती इतनी थी कि बस उसमे महिला से टोल टैक्स मांग लिया था जिसके बाद उसका पारा हाई हो गया और वो टोल प्लाजा में घुसकर टोल कर्मी महिला से मारपीट करने लगी, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

महिला और एक पुरुष कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा के एक टोल पर पहुंचे जहां उन्होंने जाने के लिए बैरियर खोलने को कहा। टोल बूथ पर मौजूद महिला कर्मी ने उन्हें आईडी दिखाने के लिए कहा था, इसके बाद महिला ने बेरीकेड तोड़ दिया और कार आगे निकालने के लिए कहने लगी।

End Of Feed