सावधान! 8 साल बाद नसबंदी फेल, महिला ने बच्ची को दिया जन्म, जानें क्या है पूरा माजरा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में साल 2016 में नसबंदी कराने वाली महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

नसबंदी रहित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

ग्रेटर नोएडा: अनचाहे गर्भ की संभावना से बचने के लिए नसबंदी की (वासेक्टोमी रिवर्सल) प्रक्रिया से महिलाएं गुजरती हैं, लेकिन ये कितना सुरक्षित है यह कहना ठीक नहीं। कभी-कभार इसके असफल होने के चांस भी देखे गए हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर से सामने आया है। जहां, एक महिला ने नसबंदी के आठ साल बाद बच्ची को जन्म दिया है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराया था, जिसका आठ साल बाद खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही से असफल ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है।

2016 में कराई नसबंदी

पीड़ित महिला ने संबंधित कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। गौरव नामक शख्स ने शिकायती पत्र में पुलिस को बताया है कि साल 2016 में उन्होंने अपनी पत्नी आरती की दनकौर स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराई थी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने करीब 3 दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नसंबदी से पूर्व तीन बच्चे हैं। लिहाजा, उन्होंने पत्नी की नसबंदी कराई थी, जिसे डॉक्टरों की ओर से लापरवाही से अंजाम दिया गया।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का ट्रांसफर

End Of Feed