दो एक्सप्रेसवे का होगा मिलन, आगरा जाने के लिए खुलेंगे नए रास्ते; जाम से मिलेगी निजात

यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) को आपस में जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस परियोजना के तहत 60 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। हाल ही में एनएचएआई की टीम ने दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज की जमीन का निरीक्षण भी किया-

फाइल फोटो

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना के लिए 60 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। एनएचएआई की टीम ने हाल ही में दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज की जमीन का निरीक्षण किया है।

यातायात का दबाव कम होगा

वर्तमान में, आगरा जाने वाले वाहन चालकों को केजीपी से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए 15-20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इस परियोजना से यातायात का दबाव कम होगा और यात्रा का समय भी कम होगा। परी चौक और कासना में लगने वाले जाम से भी यात्रियों को मुक्ति मिलेगी।

End Of Feed