Yamuna Authority: जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी करने जा रही ये बड़ा काम, हजारों लोगों का होगा सपना पूरा

Yamuna Authority Housing Society Plan: यमुना प्राधिकरण जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास तीन हाउसिंग सोसाइटी बसाने वाला है। प्राधिकरण ने इसके लिए जमीन आवंटन की योजना लॉन्च कर दी है। शुक्रवार से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। यह हाउसिंग सोसाइटी यमुना सिटी के अंदर बनाई जाएगी। जमीन आवंटन के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।

Greater Noida News

यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास तीन हाउसिंग सोसाइटी बसाने की योजना लॉन्च की (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में तीन हाउसिंग सोसाइटी बसाने का प्लान
  • हाउसिंग सोसाइटी के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू
  • यमुना सिटी के सेक्टर 22-डी में 3 बड़े भूखंडों की नीलामी होगी

Greater Noida News: जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास हजारों लोगों को फ्लैट खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। यमुना अथॉरिटी ने तीन हाउसिंग सोसाइटी बसाने के लिए स्कीम लॉन्च की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण 1,50,000 वर्गमीटर जमीन का आवंटन करने जा रहा है।

बता दें कि, प्राधिकरण को कम से कम 480 करोड़ रुपए की आय होने की उम्मीद भी है। इस स्कीम के तहत शुक्रवार यानी आज 10 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। हाउसिंग सोसाइटी बसाने के लिए जमीन का आवंटन बोली के आधार पर करने का प्लान है। मतलब, जमीन की नीलामी कराई जाएगी। जो बिल्डर सबसे बड़ी बोली लगाएगा, उसको सौंप दी जाएगी।

यमुना सिटी में यहां बनेगी हाउसिंग सोसाइटीयमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि, यमुना सिटी के सेक्टर 22-डी में तीन बड़े भूखंडों की नीलामी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि, एक भूखंड 60,000 वर्ग मीटर का और 2 भूखंड 45-45 हजार वर्ग मीटर के हैं। सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि, बोली लगाने के इच्छुक बिल्डर या कंपनियों के कंसोर्सियम 10 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। 10 अप्रैल आवेदन करने की अंतिम डेट होगी। धरोहर राशि जमा करने के लिए 12 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा। 21 मार्च 2023 को कंपनियों के साथ प्री-बिड मीटिंग निर्धारित है। बोली लगाने के लिए क्वालीफाई करने वाले बिल्डरों के नाम की घोषणा 28 अप्रैल को शाम 5:00 बजे की जाएगी। इन भूखंडों का ई-ऑक्शन 4 मई 2023 को होने वाला है।

आम आदमी को मिल सकेगी आवासीय सुविधायमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि, जमीन की इस नीलामी से यमुना प्राधिकरण को कम से कम 480 करोड़ रुपए मिलेंगे। आम आदमी को यमुना सिटी के अंतर्गत आवासीय सुविधाएं हासिल करने का नया अवसर मिल सकेगा। यह सेक्टर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास में है। यमुना प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए ब्रॉशर के मुताबिक, जमीन हासिल करने के इच्छुक बिल्डरों को आवेदन के साथ 10% धनराशि जमा भी करनी होगी। जो बिल्डर कामयाब हो जाएंगे उन्हें आवंटन पत्र जारी होने के बाद 180 दिनों के अंदर पूरा पैसा जमा करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited