Yamuna Authority Plan: विकास को लगेंगे पंख! यमुना अथॉरिटी की पहल से यहां बनने जा रहा लॉजिस्टिक पार्क, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Yamuna Authority Logistics Park: यमुना प्राधिकरण एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी कर रही है। यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल अर्बन सेंटर में बनाया जाएगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट काफी नजदीक है। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के बनने से पूरे क्षेत्र के विकास को पंख लग जाएंगे। इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे।
यमुना प्राधिकरण की ओर से टप्पल अर्बन सेंटर में किया जाएगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण
- यमुना एक्सप्रेसवे के टप्पल अर्बन सेंटर में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
- इसको बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण निकालेगी टेंडर
- हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेलमार्ग से जुड़ेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क
बता दें कि, लखनऊ में 25 जनवरी को हुई एक बैठक में पीपीपी बिड वैल्यूएशन कमेटी ने आरएफपी और अनुबंध पत्र देखने के बाद इसपर अपनी मुहर लगा दी थी। अब इसी सोमवार को यमुना प्राधिकरण टेंडर निकालने का काम करेगा। टेंडर के आधार पर विकासकर्ता कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग से भी जुड़ा हुआ होगा। यह इलाका जेवर एयरपोर्ट से काफी करीब है।
इस वजह से है बेहतर कनेक्टिविटीयमुना प्राधिकरण की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा, इसलिए इसकी कनेक्टिविटी बहुत बेहतर होगी। यह क्षेत्र दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से भी जुड़ा हुआ है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यह क्षेत्र टच करता है। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क परियोजना 950 हेक्टेयर में पूरी करने की योजना है। तीन चरणों में बनने वाली इस परियोजना का पहला चरण 200 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, इस परियोजना पर 3500 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
एक और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण है प्रस्तावितजानकारी के लिए बता दें कि, ग्रेटर नोएडा में डीएमआईसी परियोजना के तहत एक और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाना है। इसके लिए जमीन भी खरीदी जा चुकी है। अभी इसका टेंडर नहीं निकाला गया हैं। यह परियोजना केंद्र सरकार की निगरानी में विकसित की जाएगी। यह पार्क भी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के काफी नजदीक है। बता दें कि, केंद्र सरकार देशभर में 35 लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited