Yamuna Authority: यमुना अथॉरिटी ने बनाया शानदार प्लान, इन सेक्टरों में पॉड टैक्सी और सिटी बस सेवा होगी शुरू

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। यमुना प्राधिकरण की ओर से मेट्रो और पॉड टैक्सी के साथ-साथ ट्राम व सिटी बस सेवा को शुरू किया जाएगा। इसके लिए अन्य शहरों का अध्ययन शुरू हो चुका है। प्राधिकरण की इस योजना से लोगों को यमुना एक्सप्रेसवे और मुख्य सड़कों से अपने गंतव्य तक जाने में आसानी होगी।

Yamuna Authority News

यमुना प्राधिकरण अपने क्षेत्र के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में मेट्रो के साथ-साथ पॉड टैक्सी भी चलाएगी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मेट्रो के साथ-साथ पॉड टैक्सी, ट्राम व सिटी बस सेवा की जाएगी शुरू
  • आवासीय सेक्टर के लोग कम खर्च में कर सकेंगे यात्रा
  • ट्राम को हर 30 मीटर की चौड़ी सड़क पर चलाने का प्लान

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण, आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में पॉड टैक्सी और मेट्रो के साथ-साथ ट्राम व सिटी बस सेवा का भी संचालन करने की योजना बन रही है। ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कई शहरों का अध्ययन करना भी शुरू कर दिया है। इससे सेक्टर के प्रत्येक ब्लॉक से लोग कम खर्चे में बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे। सिटी बस सेवा प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक को जोड़ने का काम करेगी, वहीं ट्राम को हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलाने का प्लान है। इसके अलावा फिल्म सिटी और औद्योगिक के अलावा आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि, यमुना प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर -20 दोनों करीब 10-10 किमी के क्षेत्र में बसे हुए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे व मुख्य सड़क से घर तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा तीन हजार से अधिक कंपनियों को यमुना प्राधिकरण की ओर से जमीन अलॉट की गई है। जबकि कुछ कंपनियों ने तो यहां पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

परिवहन व्यवस्था होगी दुरुस्तयमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कंपनियों के शुरू होने पर करीब ढाई से तीन लाख लोगों को अलग-अलग कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। अपने क्षेत्र में लचर परिवहन व्यवस्था को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने अभी से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए योजना तैयार करनी शुरू कर दी है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, प्राधिकरण क्षेत्र में पॉड टैक्सी को लेकर पूरी तैयारी में है। शासन के पास इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। अभी कुछ और देशों की पॉड टैक्सी योजना का अध्ययन चल रहा है। उसके बाद पॉड टैक्सी को सेक्टरों तक पहुंचाने का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलेगी ट्रामजानकारी के लिए बता दें कि, ग्लोबल इनवेस्टर समिट से मिले निवेश को ध्यान में रखते हुए और शहर को तेजी से बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण न केवल सिटी बस सेवा बल्कि ट्राम भी चलाने की योजना तैयार कर रही है। इसे हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलाने का प्लान है। इसके साथ ही सिटी बस सेवा को आवासीय और औद्योगिक सेक्टर के हर ब्लॉक तक पहुंचाने की योजना बन रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited