Yamuna Authority Plan: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी करने जा रही ये बड़ा काम, जानिए पूरा प्लान
Yamuna Authority: यमुना अथॉरिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब सेक्टर-33 में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से ट्रैफिक की समस्या बढ़ जाएगी। यमुना प्राधिकरण इसके लिए पहले से तैयारी कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 250 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा। फरवरी के अंतिम सप्ताह में यह योजना लॉन्च हो जाएगी।
यमुना अथॉरिटी की ओर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का होगा काम (फाइल फोटो)
- यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से बढ़ेगा ट्रैफिक
- 250 एकड़ में एयरपोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का होगा काम
- यमुना अथॉरिटी की ओर से बसाया जाएगा देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर
बता दें कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस एयरपोर्ट पर 24 घंटे लगातार काम चल रहा है। आने वाले साल 2024 में यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उसके बाद यहां के आसपास के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ जाएंगी।
उड़ान शुरू होने के बाद बढ़ेगी वाहनों की संख्यायमुना प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है कि, अथॉरिटी फरवरी के अंतिम सप्ताह में ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम में 500 वर्ग मीटर से लेकर 5,000 हजार वर्ग मीटर एरिया तक के प्लॉट शामिल किए जाएंगे। यमुना सिटी में पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन पर देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2024 में हवाई जहाज उड़ान भरने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही दूसरे और तीसरे चरण में कार्गो और एमआरओ हब भी यहां पर बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट के तीनों चरण पूरे होने पर यहां गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी।
एयरपोर्ट के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की तैयारीअथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यात्री वाहन, ट्रक और बड़े कंटेनर यहां बड़ी संख्या में आवागमन किया करेंगे। इनको खड़ा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता पड़ेगी। इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने सेक्टर-33 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास में ही देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का फैसला किया है। यह ट्रांसपोर्ट नगर नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के साथ ही बन कर तैयार हो जाए, इसके लिए अथॉरिटी ने प्लानिंग शुरू कर दी हैं। फरवरी में अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट अलॉट करने के लिए योजना लॉन्च करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited