डिजिटल इंडिया को ऊर्जा देगी यमुना सिटी, लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर 8 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि अगले ढाई साल में यहां प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ग्रेटर नोएडा में बनेगा लीथियम बैटरी का हब
गौतमबुद्ध नगर जिले के यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में लगातार कई विकास योजनाएं आ रही हैं। यहां पर देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट भी यहां पर आ रहा है। यमुना सिटी को बसाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से यहां पर लगातार प्लॉट और फ्लैट की स्कीमें भी लायी जा रही हैं। अब यमुना सिटी डिजिटल इंडिया को पावर देने का काम भी करेगी, क्योंकि इस शहर को लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी भी अब की जा रही है।
यहां मिलेगी जमीन
SAEL कंपनी ने यमुना सिटी में अपनी मेन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 150 एकड़ जमीन की मांग की है। कंपनी यमुना सिटी में बैटरी के साथ ही सोलर सेल, सोलर पीवी माड्यूल लाइन और पावर प्लांट बनाएगी। बड़ी बात ये है कि यमुना सिटी के सेक्टर 10 में कंपनी को जरूरी जमीन देने के लिए सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है।
SAEL कंपनी यमुना सिटी में न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी बनाएगी, बल्कि स्मार्टफोन सहित हर तरह के छोटे-बड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों में उपयोग होने वाली बैटरी का निर्माण यहां पर करेगी। सोलर सेल, सोलर पीवी मॉड्यूल लाइन और पावर प्लांट भी यहां पर बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए यीड़ा क्षेत्र में 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन
डिजिटल इंडिया को पावर देने के लिए यमुना सिटी में लीथियम बैटरी का हब बनना इस लिहाज से भी बड़ी खबर है, क्योंकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। शहरों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकारी परिवहन सेवा में भी इलेक्ट्रिक बसों को ही तरजीह दी जा रही है। लोगों का इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाईक और कारों की तरफ रुझान बढ़ा है।
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर अगले साल यानी 17 अप्रैल 2025 से नियमित उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस एयरपोर्ट पर ट्रैक्टर और लोडर सहित सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
ढाई साल में शुरू हो जाएगा प्रोडक्शन
प्राधिकरण की ओर से कंपनी को जमीन मिलने के बाद कंपनी ढाई साल में यहां से उत्पादन शुरू कर देगी। पहले चरण में यहां पर साढ़े चार हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि मेगा निवेश श्रेणी में राज्य सरकार की तरफ से लैंड सब्सिडी व अन्य सुविधाओं का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी।
पैदा होंगे हजारों रोजगार के अवसर
एक अनुमान के मुताबिक इस परियोजना में 10 हजार से ज्यादा लोगों को कंपनी में विभिन्न पदों पर रोजगार मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि यमुना सिटी में बैटरी बनाने वाली कंपनी का यह सबसे बड़ा प्लांट होगा। यहां पर हर दिन लाखों बैटरियां बनाई जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited