डिजिटल इंडिया को ऊर्जा देगी यमुना सिटी, लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर 8 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि अगले ढाई साल में यहां प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ग्रेटर नोएडा में बनेगा लीथियम बैटरी का हब

गौतमबुद्ध नगर जिले के यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में लगातार कई विकास योजनाएं आ रही हैं। यहां पर देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट भी यहां पर आ रहा है। यमुना सिटी को बसाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से यहां पर लगातार प्लॉट और फ्लैट की स्कीमें भी लायी जा रही हैं। अब यमुना सिटी डिजिटल इंडिया को पावर देने का काम भी करेगी, क्योंकि इस शहर को लीथियम बैटरी का हब बनाने की तैयारी भी अब की जा रही है।

यहां मिलेगी जमीन

SAEL कंपनी ने यमुना सिटी में अपनी मेन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 150 एकड़ जमीन की मांग की है। कंपनी यमुना सिटी में बैटरी के साथ ही सोलर सेल, सोलर पीवी माड्यूल लाइन और पावर प्लांट बनाएगी। बड़ी बात ये है कि यमुना सिटी के सेक्टर 10 में कंपनी को जरूरी जमीन देने के लिए सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है।

SAEL कंपनी यमुना सिटी में न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी बनाएगी, बल्कि स्मार्टफोन सहित हर तरह के छोटे-बड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों में उपयोग होने वाली बैटरी का निर्माण यहां पर करेगी। सोलर सेल, सोलर पीवी मॉड्यूल लाइन और पावर प्लांट भी यहां पर बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए यीड़ा क्षेत्र में 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

End Of Feed