यीडा ने इतने गांव की कर दी चांदी! SC युवाओं को ऐसे मिलेगा सीधे रोजगार; लॉन्च की ये खास चीज
YIDA: यमुना प्राधिकरण ने अनूठी पहल शुरू की है। यीडा ने अधिसूचित गांवों के युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।



(फाइल फोटो)
YIDA: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) ने अधिसूचित गांवों के किसानों के बच्चों और भूमिहीन किसानों के आश्रित बच्चों को रोजगार दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को यीडा के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। पिछले साल 20 दिसंबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों के किसान लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। इस दौरान सीएम ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि "प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
रोजगार के अवसर मिलेंगे
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भी विधानसभा के बजट सत्र में स्थानीय युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाया था। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उनकी पहल पर 18 मार्च को यह रोजगार पोर्टल लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र के कुशल और अकुशल युवाओं का एक विस्तृत डाटाबेस तैयार करना और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। पोर्टल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फॉर्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, जिन किसानों ने इस प्रदेश और जनपद के विकास के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उनके बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। यह रोजगार पोर्टल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। हम इस क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ नौजवानों के भविष्य को भी सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।
कौशल और दक्षता के आधार पर मिलेगा रोजगार
इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा,"जिन किसानों की जमीनों पर आज उद्योग स्थापित हो रहे हैं, उन किसानों के बच्चों को रोजगार दिलाना हमारा कर्तव्य है। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं को उनके कौशल और दक्षता के आधार पर रोजगार दिलाने की व्यवस्था की गई है।"
यमुना प्राधिकरण का यह रोजगार पोर्टल स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरे अवसरों का द्वार खोलेगा। इससे न केवल क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों के प्रभावित किसानों के परिवारों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर राजेंद्र भाटी, डीजीएम वीरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव...और देखें
आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
West Bengal: मालदा में सड़क दुर्घटना, फरक्का स्टेशन जाते हुए हुआ हादसा, तीन दोस्तों की मौके मौत
फिरोजाबाद में हथियार तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, कुंज की गलियों में दिखा भक्तों का जनसैलाब, पूरे नगर में जाम
Bihar Board 10th 12th Result 2025: घोषित हुई बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, जानें कब आएगा रिजल्ट
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू; तीसरी कैग रिपोर्ट पेश होने की संभावना
8K-गेमिंग टीवी से लेकर मेक इन इंडिया इनोवेशन तक, SPPL सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताए इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स
SRH Vs RR Toss LIVE Updates: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Aaj ka Rashifal 24 March 2025: चंद्रमा के गोचर से होंगी ये राशियां प्रभावित, जानिए किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited