यमुना सिटी में लिया है प्लॉट तो एक बार ये खबर पढ़ लें, कहीं आपकी जीवनभर की कमाई पर भी बुल्डोजर तो नहीं चलने वाला
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत प्राधिकरण ने 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है और कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चार जून के बाद प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण ढहा दिया जाएगा-
प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए
Greater Noida: अगर आपने भी यमुना सिटी में प्लॉट लिया है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत प्राधिकरण ने 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है और कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चार जून के बाद प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण ढहा दिया जाएगा। जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, मथुरा और झज्जर समेत कई क्षेत्रों में कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर, यहां अवैध कॉलोनी काट कर निर्माण शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के किनारे अधिसूचित जमीन पर ढाबे और रेखां तक खोल दिए गए हैं। प्राधिकरण ने पूर्व में भी कॉलोनाइजरों को चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी है। जिसे लेकर प्राधिकरण ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है। इन सभी को अवैध निर्माण हटाने के लिए चार जून तक का समय दिया गया है।
300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ने जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, टप्पल और झज्जर समेत कई क्षेत्रों के के 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है। उनको कब्जा हटाने के आदेश दिए गए हैं। चार जून के बाद प्राधिकरण अवैध निर्माण ढहा देगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर समेत छह जनपदों तक फैला हुआ है। जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, मथुरा और झज्जर समेत कई क्षेत्रों में कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर यहां
अधिसूचित जमीन पर ढाबे और रेस्ट्रोरेंट
अवैध कॉलोनी काट कर निर्माण शुरू कर दिया है। वहीं, एक्सप्रेसवे के किनारे अधिसूचित जमीन पर ढाबे और रेस्ट्रो तक खोल दिए हैं। दनकौर में ऐसी कॉलोनी तक चिह्नित की गई हैं, जहां पर नगर पंचायत के अधिकारियों ने कॉलोनाइजरों की मिलीभगत से नक्शा तक स्वीकृत कर दिए। वहां पर कई परिवार बस चुके हैं। प्राधिकरण ने पूर्व में भी कॉलोनाइजरों को चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी है।
ये भी पढ़ें-वरदान से कम नहीं ये पुल, 250 KM की दूरी सिमटकर रह जाएगी 20KM, बच जाएंगी 40 जिंदगियां
करीब 6 जिलों को भेजे गए नोटिस
दनकौर नगर पंचायत में अवैध कॉलोनी को वैध बनाने का काम किया जा रहा है। इन लोगों पर आरोप है कि नगर पंचायत में आवासीय कॉलोनी का नक्शा स्वीकृत कराकर अवैध कॉलोनी बनाने का खेल खेला जा रहा है। आपको बता दें कि जिस कॉलोनी का नक्शा नगर पंचायत से स्वीकृत किया गया है, वह नगर पंचायत की सीमा से डेढ़km दूर है और यीडा का अधिसूचित क्षेत्र में आता है। लेकिन, इसके बावजूद नगर पंचायत ने कॉलोनी का नक्शा स्वीकृत कर दिया। जिसके बदले 2.56 लाख रुपये की कीमत भी वसूली गई है। इसकी जानकारी मिलने पर सीईओ ने यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि 6 जिलों के 300 से ज्यादा कॉलोनाइजरों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए हैं और चार जून के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
रजिस्ट्री और बिजली कनेक्शन पर लगा रोक
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर सहित आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस के जिला प्रशासन, अधिसूचित क्षेत्रों से संबंधित पुलिस और विद्युत निगम को पत्र भेजकर अवैध कालोनी में रजिस्ट्री और इनके बिजली के कनेक्शन न देने के लिए पत्र भेजा है। अगर कहीं पर बिजली कनेक्शन देना है, तो उससे पहले प्राधिकरण की मंजूरी लेनी होगी। बिना प्राधिकरण के अनुमति किसी भी कंपनी या घर के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। वहीं इनकी रजिस्ट्री से पहले जानकारी देने के लिए पत्र लिखा गया है, जिससे कि अवैध अतिक्रमण पर रोक लाया जा सके।
ये भी जानें- दिल्ली मेट्रो से कम नहीं होगी Bhopal Metro, सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी; शॉपिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाजार!
650 करोड़ से ज्यादा की जमीन पर कब्जा
इस मामले को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने सरकारी जमीन कब्जा करने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई की तैयारी की है। प्राधिकरण की ओर से अवैध कब्जों के मामलों में मुकदमे दर्ज कराने के लिए 133 तहरीरें थानों में दी गई हैं। इनमें से 15 मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिनमें भी शीघ्र मुकदमे दर्ज होने का दावा है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के मुताबिक अब तक 650 करोड़ से ज्यादा की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। करीब एक लाख 35 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। वहीं कब्जा करने वालों को चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट भी भेजी का रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Delhi-Dehradun Expressway पर यहां फर्राटा भर रही गाड़ियां, आपने अभी तक इस पर सफर नहीं किया तो आज ही करें
Bareilly Accident: बरेली में कोहरे का कहर, सात वाहनों की आपस में टक्कर, हादसे में 26 लोग घायल
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर IRCTC की तैयारी तेज, प्रयागराज में होगा टेंट सिटी का विकास
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited