यमुना सिटी में लिया है प्लॉट तो एक बार ये खबर पढ़ लें, कहीं आपकी जीवनभर की कमाई पर भी बुल्डोजर तो नहीं चलने वाला

यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत प्राधिकरण ने 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है और कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चार जून के बाद प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण ढहा दिया जाएगा-

प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए

Greater Noida: अगर आपने भी यमुना सिटी में प्लॉट लिया है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत प्राधिकरण ने 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है और कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चार जून के बाद प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण ढहा दिया जाएगा। जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, मथुरा और झज्जर समेत कई क्षेत्रों में कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर, यहां अवैध कॉलोनी काट कर निर्माण शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के किनारे अधिसूचित जमीन पर ढाबे और रेखां तक खोल दिए गए हैं। प्राधिकरण ने पूर्व में भी कॉलोनाइजरों को चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी है। जिसे लेकर प्राधिकरण ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है। इन सभी को अवैध निर्माण हटाने के लिए चार जून तक का समय दिया गया है।
300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ने जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, टप्पल और झज्जर समेत कई क्षेत्रों के के 300 से अधिक कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया है। उनको कब्जा हटाने के आदेश दिए गए हैं। चार जून के बाद प्राधिकरण अवैध निर्माण ढहा देगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर समेत छह जनपदों तक फैला हुआ है। जेवर, मथुरा, जहांगीरपुर, मथुरा और झज्जर समेत कई क्षेत्रों में कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर यहां
End Of Feed