YEIDA ने रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए ड्रॉ की डेट आगे बढ़ाई, जानिए अब कब निकलेगी लॉटरी

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम के तहत आप 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। खबर है कि अथॉरिटी ने लकी ड्रॉ की डेट को 20 सितंबर से आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया है। यानी अब आपको 10 अक्टूबर को पता चलेगा कि आप लकी ड्रॉ में सफल रहे या नहीं।

YEIDA plot draw date

यमुना अथॉरिटी की आवासीय भूखंड योजना

ग्रेटर नोएडा में अपने सपनों के घर के लिए अगर आपने भी यीडा का प्लॉट बुक किया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने हाल ही में रेजिडेंशियल प्लॉट की योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत प्लॉट बुक करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर यीडा 23 अगस्त कर चुका है। अब खबर है कि ड्रॉ की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। चलिए जानते हैं पूरी खबर -
Yamuna Expressway Industrial Development Authority यानी यीडा ने आवासीय प्लॉट योजना के लिए ड्रॉ की डेट आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है। जब यह प्लॉट योजना लॉन्च की गई थी, उस समय ड्रॉ की तारीख 20 सितंबर तय की गई थी। अगर आपने अभी तक अपना प्लॉट बुक नहीं किया है और करने के इच्छुक हैं तो आपके पास 23 अगस्त तक का समय है। 23 अगस्त तक आप अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

इन सेक्टरों में है प्लॉट योजना

यीडा ने ग्रेटर नोएडा को आगरा और मथुरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के पास सेक्टर 16, सेक्टर 18, सेक्टर 20 और सेक्ट 22डी में 361 आवासीय भूखंडों (residential plots) की योजना लॉन्च की है। यह आवासीय प्लॉट, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway), प्रस्तावित फिल्म सिटी (proposed Film City) और तेजी से तैयार हो रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास हैं।

क्यों बढ़ाई आवेदन की तिथि

YEIDA के अधिकारियों ने Moneycontrol वेबसाइट के साथ बातचीत में बताया कि रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम को लोगों का भारी समर्थन मिला है। बहुत से खरीददारों ने अथॉरिटी से अनुरोध किया कि स्कीम में आवेदन करने के लिए और अधिक समय दिया जाए। यही वजह है कि हमने प्लॉट स्कीम के तहत आवेदन की तिथि बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दी है। इसी तरह से अब इस योजना के तहत लकी ड्रॉ भी 20 सितंबर की जगह 10 अक्टूबर 2024 को होगा।

कितने बड़े हैं प्लॉट

यीडा के इस रेजिडेंशियल प्लॉट योजना के तहत मिड-साइज रेजिडेंशियल प्लॉट को लकी ड्रॉ के जरिए आवेदकों को आवंटित किया जाएगा। इसमें 120 स्क्वायर मीटर और 200 स्क्वायर मीटर के आवासीय भूखंडों के अलावा बड़े आकार के आवासीय भूखंड भी शामिल हैं। बड़े आकार के भूखंड 500 स्क्वायर मीटर और 1000 से 4000 स्क्वायर मीटर के हैं। इस स्कीम के तहत सबसे अधिक 131 प्लॉट 300 स्क्वायर मीटर के हैं।

प्लॉट की कीमत

यीडा के इन आवासीय भूखंडों की कीमत 25,900 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर रखी गई है। इस तरह से सबसे छोटे आकार का आवासीय भूखंड जो 120 स्क्वायर मीटर का है, उसके लिए आपको 31.08 लाख रुपये चुकाने होंगे। 200 स्क्वायर मीटर का प्लॉट आप 51.8 लाख में खरीद सकते हैं। 300 स्क्वायर मीटर का प्लॉट 77.7 लाख और 500 स्क्वायर मीटर का प्लॉट 1.29 करोड़ रुपये कीमत का है। 1000 से 4000 स्क्वायर मीटर तक के बड़े प्लॉट 2.59 करोड़ से 10.36 करोड़ में उपलब्ध हैं। हालांकि, सभी प्लॉट लकी ड्रॉ के माध्यम से ही आवंटित होंगे।
अथॉरिटी ने इन रेजिडेंशियल प्लॉट की नीलामी के जरिए 343.04 करोड़ रुपये का रेवेन्यू इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited