YEIDA Plot Scheme 2025: जेवर एयरपोर्ट के पास बसाना चाहते हैं सपनों का घर? YEIDA ने निकाली प्लॉट स्कीम

YEIDA Plot Scheme 2025: सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने नोएडा एयरपोर्ट के निकट स्थित सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की है। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। ऐसे में जो लोग इस जगह पर घर बनवाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता है।

YEIDA launches New Plot Scheme

YEIDA की नई प्लॉट स्कीम

YEIDA Plot Scheme 2025: अगर आप नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनवाना चाहते हैं तो यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) आपको शानदार मौका दे रहा है, जहां नोएडा एयरपोर्ट के निकट स्थित सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में 200 वर्गमीटर के 276 आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की है। प्राधिकरण ने भूखंडों की दर 35 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की कीमत तय की है। सामान्य वर्ग को प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तहत 10 प्रतिशत के तौर पर सात लाख रुपये जमा करने होंगे।

बकाया राशि के भूखंड आवंटन के 60 दिनों के भीतर जमा करनी अनिवार्य होगी, अन्यथा इसके बाद प्रति दिन देरी के हिसाब से जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा। इसी सप्ताह ग्रुप हाउसिंग के 15 भूखंडों की योजना भी आएगी। इनका क्षेत्रफल ढाई एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक होगा। इसके अलावा होटल के लिए भी नौ भूखंडों की योजना आएगी। मुख्य कार्यपालक आधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना में किसानों को 17.5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - नोएडा में आज से मकान खरीदना हुआ महंगा, जानें अब कितना होगा खर्च

आवेदन की प्रक्रिया

YEIDA की नई प्लॉट स्कीम के तहत आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए 600 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 मई तक रहेगी और ड्रॉ 11 जुलाई को होगा। आवेदन पत्र को पूरा करके आवश्यक पंजीकरण राशि और सभी जरूरी कागजात के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है। भुगतान यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट यानी www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसे में इससे जुड़ा कोई भी ऑफलाइन भुगतान नहीं स्वीकार किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited