जेवर एयरपोर्ट के पास लेना चाहते हैं Plot तो YEIDA ला रहा है सस्ती प्लॉट स्कीम

अपने घर का सपना किसका नहीं होता है। अगर यह सपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते प्लॉट के रूप में पूरा हो जाए तो फिर कहने ही क्या। आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए YEIDA जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते प्लॉट की स्कीम लेकर आ रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ -

यीडा क्षेत्र में प्लॉट की योजना

'एक बंगला बने न्यारा' ये सपना किसका नहीं होता है। दिल्ली-NCR में बंगले का सपना थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन एक छोटा सा आशियाना जरूर बन सकता है। अगर यह छोटा सा आशियाना भी अगर जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हो तो फिर कहने ही क्या। आपके इसी सपने को सच करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही प्लॉट स्कीम लाने जा रहा है। इस योजना के तहत सस्ती दरों पर 6 हजार प्लॉट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस एयरपोर्ट से इसी साल उड़ान शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट का काम जोर पकड़ने के बाद YEIDA क्षेत्र में मौजूद विभिन्न संपत्तियों के आवंटन के लिए लोगों की रुचि बढ़ी है। पूर्व में आवासीय भूखंड योजना में 1.50 लाख से ज्यादा आवेदनों के भूखंड के लिए आवेदन किया था। इसके बाद से ही प्राधिकरण क्षेत्र में निम्न आय वर्ग के लिए छोटे आकार के भूखंडों का नियोजन और आवंटन किए जाने की जरूरत महसूस की गई थी।

कितना बड़ा होगा प्लॉट

YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्राधिकरण इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22डी में 60 स्क्वायर मीटर से 4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल तक के लगभग 28 हजार 900 भूखंडों का आवंटन किया है। अब इनफॉर्मल सेक्टर के लिए चिह्नित भूमि पर 30 मीटर के भूखंडों की योजना लाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा, प्राधिकरम की कोशिश है कि छोटे फ्लॉट्स आम आदमी की पहुंच में हों। वर्तमान आवंटन दर 25 हजार 900 रुपये प्रति वर्ग मीटर के अनुसार 30 मीटर के एक भूखंड का कुल प्रीमियम 7 लाख 77 हजार रुपये होगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली, नोएड और ग्रेटर नोएडा के करीब है और यहां से दूसरी तरफ आगरा, मथुरा और अलीगढ़ भी पास ही हैं। यह क्षेत्र हरियाणा के फरीदाबाद से भी कनेक्टेड है। यही कारण है कि इस स्कीम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
End Of Feed