Greater Noida: पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, इंचार्ज सहित चौकी के सभी अधिकारी सस्पेंड
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद बवाल मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत की सूचना सामने आई है। पुलिस ने युवक को लड़की के मामले में देर रात गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक का नाम योगेश था और सुबह उसका शव पंखे पर लटका हुआ मिला। पुलिस हिरासत में युवक योगेश की मौत के बाद उसके भाई ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पूरी की पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया गया है। आइए आपको इस पूरे मामले की जानकारी दें।
लड़की भगाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, इस युवक को लड़की भगाने के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। लेकिन अगले दिन युवक का शव पंखे सा लटका मिला। मृतक के भाई ने पुलिस पर 5 लाख रुपये की डिमांड के साथ कई गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि ये पूरा मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है। मामले की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की और लापरवाही बरतने को लेकर चौकी इंचार्ज समेत चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अलीगढ़ खैर का रहने वाला था और यहां चिपियाना चौकी में एक दुकान में काम करता था। पुलिस ने बताया कि उसके साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी द्वारा लगाए कुछ आरोपों के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर गई थी। उसके बाद ही करीब 10 बजे योगेश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने परिवार के लोगों भरोसा दिलाया है कि जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की एक टीम पूरे मामले के जांच में जुटी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited