शादी के दिन पुलिस कस्टडी में दूल्हे की हुई मौत, तो दुल्हन ने खुद पर डाला पेट्रोल; जानें क्या है सारा विवाद

Madhya Pradesh: गुना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां शादी के दिन पुलिस कस्टडी में एक दूल्हे की मौत हो गई तो जमकर हंगामा हुआ। अपने होने वाली पति की मौत के सदमे में दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। आपको सारा विवाद समझाते हैं।

मध्य प्रदेश के गुना में दूल्हे की पुलिस कस्टडी में मौत।

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना पुलिस की कस्टडी में एक पारधी युवक की मौत का आरोप है। युवक और उसके चाचा को किसी डकैती के केस में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। रविवार को युवक की शादी होनी थी, बारात जाने से पहले ही पुलिस ने उसे साथ ले गई। पुलिस हिरासत में युवक की मौत की खबर आई, इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया।

चाची ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

युवक की मौत की खबर सुनकर रविवार देर रात पारधी समाज के लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। अस्पताल में युवक की होने वाली दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। चाची ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बचाने में एसडीओपी झुलस गए। मामला जिले के बीलाखेड़ी का है।

घटना के बाद भारी तादाद में पुलिस तैनात

जिला अस्पताल में 3 एडीएम, तहसीलदारों समेत 8 थानों की पुलिस फोर्स, राजस्व विभाग का अमला मौजूद है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सीधे बीलाखेड़ी ले जाने की तैयारी है। वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।
End Of Feed