Azamgarh: दुल्हन कर रही थी इंतजार, दूल्हा हुआ बेकरार; जाम हटाने को खुद ही बना 'ट्रैफिक हवलदार'

आजमगढ़ में शादी के लिए जा रहे एक दूल्हा ट्रैफिक जाम में फंस गया, जिसके बाद उसने खुद ही गाड़ी से बाहर निकलकर ट्रैफिक जाम हटवाया।

जाम हटाता हुआ दूल्हा।

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में आए दिन जाम की समस्या दिखती रहती है। लोग लंबे कतारों में घंटों तक प्रतीक्षा में लगे रहते हैं कि कब जाम से बाहर निकलें। इसी से जुड़ा हुआ एक मामला आजमगढ़ से सामना आया है। आजमगढ़ में एक दूल्हा शादी के लिए जा रहा था, जिस दौरान वह ट्रैफिक में फंस गया और काफी देर तक जाम में फंसे रहने के बाद वह खुद ही ट्रैफिककर्मी बनकर जाम हटाने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स दुल्हे के ड्रेस में सड़क पर ट्रैफिक हटाता हुआ दिख रहा है।

जाम देखकर परेशान हुआ दूल्हा

बताया जा रहा है कि ये वीडियो आजमगढ़ के शहर कोतवाली के भंवरनाथ चौराहे का है, जहां देर रात भीषण जाम लग गया था और जाम लगने की वजह से दो किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई थी। इसे देखकर दूल्हा हैरान रह गया, क्योंकि उसे शादी में समय से पहुंचना था। इसके बाद उसने खुद ही जाम हटाने की ठानी और गाड़ी से बाहर आकर जाम हटाया।

दूल्हा बना 'ट्रैफिक हवलदार'

बता दें कि जब दूल्हा सड़क पर जाम हटा रहा था, तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट करने के बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भंवरनाथ चौराहे पर जाम लगा था, तब एक बारात अंबेडकर की तरफ से आ रही थी, जब काफी देर तक जाम नहीं हटा तो दूल्हा परेशान होने लगा और उसने खुद ही जाम हटाने की ठानी। दूल्हा खुद गाड़ी से बाहर निकल कर जाम हटाया और शादी के लिए निकला।

End Of Feed