Ujjain Mahakal Temple Video: महाकाल मंदिर में रील्स बना रही थीं युवतियां, रोकने पर सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, केस दर्ज
Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर में रील्स बनाने से रोकने पर कुछ युवतियों ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की। युवतियों के खिलाफ महाकाल थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
महाकाल मंदिर में मारपीट
Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मारपीट का एक मामला सामने आया है। दरअसल महाकाल मंदिर में प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने से रोकने पर कुछ युवतियों और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में युवतियों के खिलाफ महाकाल थाने में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड की गई है। इस सीसीटीवी वीडियो को महाकाल समिति ने जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें - Vande Bharat Train: खुशखबरी! गोरखपुर-आगरा को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, कम समय में पूरा होगा सफर
इन धाराओं में मामला दर्ज
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में 6 अप्रैल को कुछ युवतियां प्रतिबंधित इलाके में रील्स बनाने जा रही थीं। लेकिन मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद युवतियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ये युवतियां नागदा की रहने वाली हैं, जिनके खिलाफ महाकाल थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,294,506 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुरक्षा एजेंसी में प्राइवेट गार्ड
महाकाल मंदिर में तैनात जिन महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ इन युवतियों ने मारपीट की, उनके नाम शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया हैं, ये महिलाएं मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कंपनी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी कर रही हैं। पुलिस ने शिवानी पुष्पद की शिकायत पर नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited