हिंदू नाम से विशेष समुदाय के लोग चला रहे थे होटल, GSRTC ने 27 पर किया 'सर्जिकल स्ट्राइक'; अब नहीं रुकेंगी बसें
गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट यानी कि GSRTC की बसें अब से इन होटलों पर रुकेगी नहीं, क्योंकि ये होटल हिन्दू नामों की आड़ में मुस्लिमो द्वारा चलाये जा रहे थे इन सभी के लाइसेंस GSRTC द्वारा रद्द कर दिए गए है।
गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट ने जारी की लिस्ट
गांधीनगर: हिंदू नाम से लाइसेंस लेकर विशेष समुदाय के लोगों की ओर से होटल संचालित का खुलासा हुआ है। लिहाजा, मुस्लिमों के चलाने के खुलासे पर गुजरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। गुजरात सरकार के परिवहन विभाग ने इस तरह के करीब 27 होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा इन होटलों पर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की बसें का ठहराव नहीं होगा। इस खुलासे से पहले इन होटलों पर जीएसआरटीसी की बसें रुकती थीं, क्योंकि इन होटल को संचालकों ने हिंदू नाम का हवाला देकर लाइसेंस लिए थे। गुजरात सरकार ने इन सभी होटलों के नामों की सूची भी जारी कर दी है।
हिंदू नाम से लिया लाइसेंस
एनबीटी के मुताबिक, परिवहन विभाग की जांच में खुलासा हुआ है। बताया गया है कि पिछले एक वर्ष में जीएसआरटीसी (Gujarat State Road Transport Corporation) से हिंदू नाम का उल्लेख करके जीएसआरटीसी से होटलों ने खुद को अटैच करके लाइसेंस प्राप्त किए थे, लेकिन मौके पर इनका संचालन मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से किया जा रहा था। जीएसआरटीसी की तरफ से ऐसे होटलों की सूची भी जारी की गई है।
हर्ष संघवी ने लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि गुजरात में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी हर्ष संघवी संभाल रहे हैं। हर्ष संघवी राज्य के गृह राज्य मंत्री के साथ खेलकूद मंत्री भी हैं। हर्ष संघवी पहले भी बतौर गृह मंत्री लव जिहाद के खिलाफ कड़ी संदेश दे चुके हैं। वह पहचान छुपाकर धोखा देने वालों पर सख्त रवैया करते आए हैं। अब उनके आधीन आने वाले विभाग ने 27 होटलों पर गाज गिरा दी है। परिवहन विभाग के नियम के अनुसार राज्य में जीएसआरटीसी की बसें उन्हीं होटल पर रुकती हैं जो निगम से लाइसेंस प्राप्त हैं।उन्हें ऐसे होटलों के होने की जानकारी मिली थी। चूंकि, राज्य परिवहन की बसें इन सभी होटलों पर यात्रियों के नाश्ता पानी समेत अन्य सुविधाएं लेने के लिए ठहरती हैं। ड्राइवर भी ऐसे होटलों में गाड़ियां रोकते थे, जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके बाद ये खुलासा हुआ है।
पिछले एक वर्ष में GSRTC द्वारा हिंदू नाम के तहत और कुछ मामलों में मालिक के हिंदू नाम का उपयोग करके जीएसआरटीसी से लाइसेंस प्राप्त होटलों सूची की जारी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi Chunav:'यूपी में 24 घंटे बिजली आती है क्या...?' दिल्ली में सीएम योगी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार
Kanpur Aerocity: कानपुर में बनेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी एयरोसिटी! लग्जरी सुविधाओं से होगी गुलजार; रोमांटिक बना देंगे कैफे बार
Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
'सैफ अली से किया वादा निभाऊंगा, नहीं बताऊंगा कितना मिला उपहार... बोला जान बचाने वाला 'ऑटो चालक'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited