दिल्ली के बाद गुजरात में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ की कोकीन जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली में महीने की शरुआत में 700 किलो कोकीन जब्ती के दौरान गुजरात की ड्रग्स कंपनी की बात सामने आई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गुजरात के अंकलेश्वर से 5 हजार करोड़ रुपये का कोकीन जब्त किया है। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गुरजारत से भारी मात्रा में कोकीन जब्त

दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर में ड्रग्स सप्लाई करने वालों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने इस अभियान के तहत 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कोकिन के साथ 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोकीन ड्रग्स की बरामदगी अक्टूबर माह की शुरुआत में दिल्ली से जब्त हुई 700 किलोग्राम कोकीन मामले से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि गुजरात की राज्य पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और अंकलेश्वर से कोकीन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

एक माह में 1,289 किलोग्राम कोकीन बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने में दिल्ली और गुजरात से कुल 1289 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया है। दिल्ली से 700 किलो और गुजरात से 518 किलो कोकीन मिला है। साथ ही 40 किलो 'हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना' भी बरामद किया गया है। इसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि यह देश में किसी भी एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।

दिल्ली में हुआ अंकलेश्वर की ड्रग्स कंपनी का खुलासा

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में 700 किलोग्राम कोकीन की जब्ती के मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पता चला कि मादक पदार्थ यानी ड्रग्स अंकलेश्वर स्थित ‘अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी’ से लाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि रविवार को स्पेशल सेल की एक टीम गुजरात भेजी गई और कंपनी के गोदाम से कोकीन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से दुबई और ब्रिटेन से संचालित कथित अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
End Of Feed