पाकिस्तान के पास स्थित भारत का ये गांव बना सोलर विलेज, खपत से अधिक हो रहा बिजली का उत्पादन
गुजरात के बनासकांठा में स्थित मसाली गांव भारत का पहला सोलर विलेज बन गया है। इस गांव में शत-प्रतिशत छतों पर सोलर लग गया है, जिससे खपत से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है।



फाइल फोटो।
गुजरात के बनासकांठा जिले के अंतर्गत मसाली गांव भारत का पहला ‘सीमावर्ती सौर गांव’ बन गया है। यहां प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत 199 घरों में ‘सोलर रूफटॉप’ (छतों पर सौर ऊर्जा पैनल) लगाने का काम पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 800 की आबादी वाले इस गांव में यह योजना राजस्व विभाग, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, बैंकों और सौर ऊर्जा कंपनियों के सहयोग से 1.16 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की गई है।
225.5 किलोवाट बिजली का उत्पादन
बताया गया कि कुल 225.5 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जो गांव की आवश्यकता से अधिक है। मसाली, बनासकांठा जिले के 17 सीमावर्ती गांवों में से पहला ऐसा गांव हैं जो इस योजना के तहत पूर्णत: लाभान्वित हुआ है। बयान में कहा गया है, ‘‘यह देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और अक्षय ऊर्जा का उपयोग करके भविष्य के सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है। जिला प्रशासन के प्रयासों से मसाली पूरी तरह से सौर ऊर्जा आधारित गांव बन गया है। गांव में कुल 119 घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं।’’
सीमावर्ती क्षेत्र का पहला सौर गांव
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परियोजना को प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 59.81 लाख रुपये का अनुदान, 20.52 लाख रुपये के सार्वजनिक योगदान और 35.67 लाख रुपये की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि से कार्यान्वित किया गया है। बनासकांठा के जिलाधिकारी मिहिर पटेल ने कहा, ‘‘यह गर्व और खुशी की बात है कि मोढेरा के बाद मसाली को राज्य का दूसरा और देश के सीमावर्ती क्षेत्र का पहला सौर गांव होने का खिताब मिला है।’’
माधपुरा मसाली समूह ग्राम पंचायत के सरपंच मगनीराम रावल ने कहा कि इस योजना से बिजली आपूर्ति की कमी की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू ‘रूफटॉप’ सौर पहल है और इसका लक्ष्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा प्रदान करना है। इस साल 15 फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार-यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
कल का मौसम 22 मई 2025: कहीं गरजेंगे बादल-कहीं तपाएगी लू, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; पहाड़ों में गिरेंगे ओले
CM Helpline: शिकायतकर्ताओं को फोन कर CM ने पूछा, मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं; आपका काम हो गया?
Jaipur Accident: मनोहरपुर दौसा हाईवे पर कार से भिड़ा ट्रक, मां बेटे समेत 3 की मौत
छात्रा के साथ 4 माह तक हैवानियत, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहे दरिंदे; विरोध करने पर किया ये काम...
EXPLAINED: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल?
छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने पर सुरक्षाबलों को PM ने दी बधाई, बोले-लोगों को शांतिपूर्ण जीवन देना हमारी प्रतिबद्धता
बढ़ती उम्र को थामने के लिए लें आयुर्वेद का सहारा, अपना ली ये बातें तो कोसों दूर रहेगा बुढ़ापा
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर
कल का मौसम 22 मई 2025: कहीं गरजेंगे बादल-कहीं तपाएगी लू, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; पहाड़ों में गिरेंगे ओले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited