Gujarat Accident: भरूच में दो ट्रकों से कार की टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल

Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच में बुधवार तड़के को एक कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।

भरूच में भीषण हादसा

Gujarat Accident News: गुजरात के भरूच जिले में बुधवार को तड़के हाईवे पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंकलेश्वर शहर के पास हुई।

कार की दो ट्रकों से टक्कर

पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र के पालघर के सात लोग अजमेर (राजस्थान) से उर्स में भाग लेने के बाद लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।’’ उन्होंने बताया कि पनोली के पास एक पुल पर कार को पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी जिसके कारण कार आगे मंद गति से चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

End Of Feed