Gujarat Accident: भरूच में वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत और 4 घायल

भरूच में जंबूसर के आमोद रोड के पास भयावह हादसा हो गया। जिसमें एक वैन और ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका है।

Bharuch Accident

भरूच में सड़क हादसा

Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच जिले में भीषण हादसा हो गया। जंबूसर के आमोद रोड के पास एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मे 6 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा इतना भयावह था कि कार के आगे वाले भाग के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खड़े ट्रक से टकराई वैन

जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई। जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे। पनामिया ने कहा, ‘‘वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्हें जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।’’

ये भी पढ़ें - Farmers Protest: फिर से तेज होगा किसान आंदोलन, छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि चालक को अब तक पकड़ा नहीं गया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited