Gujarat Weather: गुजरात के लिए IMD ने दी गुड न्यूज, कई जिलों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में अगले सात दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने और बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

फाइल फोटो।

Gujarat Weather Update: गुजरात में गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया गया कि मानसून की एंट्री से पहले ही गुजरात में बारिश होगी, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने गुजरात में आगामी सात दिनों का अनुमान जारी करते हुए कहा की अगले सात दिनों में गुजरात में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

अगले दो दिनों में कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक गुजरात के वलसाड, नवसारी, डांग, दमन, दादरा नगर हवेली और छोटा उदयपुर में बारिश हो सकती है। वहीं, आठ जून को सौराष्ट्र में बारिश का अनुमान है तो नौ जून को अहमदाबाद, गांधीनगर, अरवल्ली, महीसागर जैसी जगह पर भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक राज्य में बिजली की कड़कड़ाहट भी देखी जाएगी। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आगामी एक सप्ताह गुजरात में बारिश का अनुमान लगाया गया है, तो साथ ही बढ़ती गर्मी के बीच आगामी 5 दिनों में गुजरात के तापमान में गिरावट तक दर्ज होगी, जिससे गर्मी से राज्य में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

End Of Feed