पहले की लोगों के दिमाग और कानून की 'सर्जरी', फिर डॉक्टर बना 3 फुट का व्यक्ति

गुजरात के 3 फीट के गणेश बरैया ने आखिरकार डॉक्टर बन ही गए। उनकी हाइट को लेकर पहले उन्हें एमसीआई द्वारा एडमिशन देने से मना कर दिया गया था। लेकिन फिलहाल वह भावनगर के एक अस्पताल में काम कर रहे हैं।

गणेश बरैया

भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं से होती है। लेकिन क्या हो जब इन्हीं युवाओं के सपनों के बीच इनकी कमियों को लाया जाए। ऐसे में हार मानकर बैठना से अच्छा है कि एक बार कोशिश कर लेनी चाहिए। इसी कोशिश से मिली कामयाबी के सबसे बड़ी मिशाल हैं गुजरात के रहने वाले एक शख्स, जिनकी हाइट कम होने की वजह से उनके सपने को कुचलने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

हर साल देश में हजारों-लाखों लोग मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। ऐसा ही कुछ करना चाहते थे गुजरात के भावनगर के रहने वाले गणेश बरैया। वह मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई करना चाहते थे। लेकिन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को उनपर भरोसा नहीं था कि वह डॉक्टर बन पाएंगे। उन्हें लगता था कि वह डॉक्टर बनने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि उनकी लंबाई सिर्फ तीन फीट है। लेकिन गणेश ने हार नहीं मानी। उनके अंदर के डॉक्टर बनने की जिद ने उन्हें रुकने नहीं दिया। एमसीआई के अस्वीकृति के बाद, उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी और आज वह एक एमबीबीएस इंटर्न डॉक्‍टर हैं।

साल 2018 में नहीं मिला एडमिशन

आपको बता दें कि गणेश बरैया ने साल 2018 में मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई किया था। जिसमें एमसीआई समिति ने उनकी हाइट का हवाला देते हुए एडमिशन देने से मना कर दिया। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ”समिति ने कहा कि मैं अपनी हाइट की वजह से आपातकालीन मामलों को संभाल नहीं पाऊंगा।”

End Of Feed