Gujarat News: गिर सोमनाथ में 350 करोड़ की हेरोइन जब्त, मछली पकड़ने वाली नाव से हुई बरामद, 9 लोग अरेस्ट

गुजरात के गिर सोमनाथ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 350 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। जिसे मछली पकड़ने वाली नाव से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चालक दल के 9 सदस्यों को अरेस्ट किया है।

arrested for drugs smuggling

9 लोग ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Gujarat News: गुजरात पुलिस ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही चालक दल के नौ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। इस संबंध में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गिर सोमनाथ पुलिस के सफल अभियान के लिए उन्हें बधाई दी।

मामले की हो रही जांच

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने कहा, “एक गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीमों ने एक मछली पकड़ने वाली नाव पर उस समय छापा मारा जब वह वेरावल बंदरगाह के पास पहुंची। हमने 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और यह कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। वेरावल में पंजीकृत नौका पर सवार चालक दल के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।”

गृह राज्य मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 350 करोड़ रुपये (7 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम) है। सांघवी ने अपनी पोस्ट में कहा, “नशे के खिलाफ हमारे अभियान में एक और बड़ी सफलता। गुजरात पुलिस ने वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली तट पर सीलबंद पैकेट में रखी 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। तीन मुख्य आरोपियों समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।” मंत्री ने मादक पदार्थ के कारोबार के खिलाफ सफल अभियान के लिए गिर सोमनाथ पुलिस को भी बधाई दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited