Gujarat News: गिर सोमनाथ में 350 करोड़ की हेरोइन जब्त, मछली पकड़ने वाली नाव से हुई बरामद, 9 लोग अरेस्ट

गुजरात के गिर सोमनाथ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 350 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। जिसे मछली पकड़ने वाली नाव से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चालक दल के 9 सदस्यों को अरेस्ट किया है।

9 लोग ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Gujarat News: गुजरात पुलिस ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही चालक दल के नौ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। इस संबंध में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गिर सोमनाथ पुलिस के सफल अभियान के लिए उन्हें बधाई दी।

मामले की हो रही जांच

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने कहा, “एक गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीमों ने एक मछली पकड़ने वाली नाव पर उस समय छापा मारा जब वह वेरावल बंदरगाह के पास पहुंची। हमने 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और यह कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। वेरावल में पंजीकृत नौका पर सवार चालक दल के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।”

गृह राज्य मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट

End Of Feed